चाहे हाँ बोले या ,,,,,ना बोले ,,,दिल जाने क्यूँ प्यार करे तुझसे,,,
साँसों की ये जो माला है ,,,,,जैसे भोले की मृगछाला है ,,,
मैं पार्वती तेरे मन की ,,,,अर्पण संसार मेरा तुझपे,,,,
चाहे सुख आये ,,,चाहे दुःख आये ,,,,,,,,
चाहे चहुँओर घनघोर अँधेरा छा जाए,,,
तेरी मैं रहूँ,,,मेरा तू रहे,,,
तू मेरी बंसी बन जाये,,,,

0 comments:
Post a Comment