हमारे देश की जनसंख्या लगभग एक अरब बीस करोड़ है और दिन प्रतिदिन अगर जनसंख्या इसी रफ़्तार से बढती रही तो एक दिन जो हमने किताबो में पढ़ा है जनसंख्या विस्फोट के बारे में वो प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप में हमारे सामने आएगा ही तो क्यों ना हम इसको नियंत्रण करने के साथ साथ एक शक्ति के रूप में अपनाए हम सभी जानते ये अच्छी तरह से जानते है की हम खुद ही हमारी ताकत है कमजोर हम तब तक है जब तक हम एक दुसरे से अलग है और जिस दिन हम सभी के विचार आपस में मिल जायेंगे हम एक हो जायेंगे तो चीन पाकिस्तान या कोई भी देश हो हम पर बुरी नजर से देखने की जुर्रत नही कर सकता और अगर सभी भारतीय द्रढ़ संकल्पित हो जाए की हम कूड़ा कचरा इधर उधर नही फेकेंगे गंदगी नही फैलायेंगे,पानी बर्बाद नही करेंगे ,कूड़े कचरे के अवशेष को नही जलाएंगे तो इतना जरूर मैं कह सकता हु की हम एक स्वच्छ और सुन्दर भारत का निर्माण आसानी से कर सकते है लेकिन ये सिर्फ बहस या बातो तक सीमित नही होना चाहिए ये हमारी सोच में हमारी नैतिक जिम्मेदारी की तरह होना चाहिए हमारी दिनचर्या में ये बाते शामिल होनी चाहिए और हर आमजन को एकदूसरे को इसके लिए प्रेरित करना होगा तो निश्चित तौर पर हम एक स्वच्छ भारत का निर्माण कर सकते है
इसलिए मेरे सभी भाइयो,बहनों,माताओं सभी को हात से हाथ मिलाकर ,कदम से कदम मिलाकर एक साथ बढ़ना होगा
जय हिन्द जय भारत स्वच्छ भारत सुन्दर भारत अपना भारत एक भारत ||||||
0 comments:
Post a Comment