भाई का अर्थ भी वही है
भाईजान का मतलब भी वही
माँ का अर्थ भी वही है
अम्मी का मतलब भी वही है
चाहे हम माँ कहे या अम्मीजान
माँ की ममता को मापने के लिये कोई यन्त्र नही बना है
तो हम छोटी छोटी बातो को इतना बड़ा क्यों करए है जिससे भारतीय जनमानस के ह्रदय में विषमता की सोच पनपती है
सही है नजरिये का अंतर है
कृपया सभी इस अंतर को कम करने की कोशिश कीजिये
मेरे लिए नही तो एक सम्रद्ध और अखण्ड भारत के निर्माण के लिये
भारत माता की जय
निर्मल अवस्थी एक विचार
08699208385

0 comments:
Post a Comment