या
मुसलमान
जो भी इस देश का सम्मान नही कर सकता वो
कतई भारतीय कहलाने लायक नही है
जितनी मुझे जानकारी है इन सब मुद्दों से एक आम भारतीय का कोई लेना देना नही है
हम साथ साथ खेले है
साथ स्कूल में पढ़े है
साथ में भाईचारे के साथ काम करते है
हमे पता भी नही ये जाती धर्म क्या है
ये नफरत का बीज हमारे अंदर ये राजनीतिक पार्टिया चन्द वोटो के लिए बोती है
और हम आशानी से इसके शिकार हो जाते है
थोडा भी अपने विवेक से काम नही लेते है
सभी मित्रो से मेरा हार्दिक अनुरोध है की नाही देशद्रोही बाते करे नाही उनका समर्थन
जय हिन्द
जय भारत
निर्मल अवस्थी एक विचार

0 comments:
Post a Comment