माँ भारती को मैं भी
उनके चरणो में मैं
कुछ शब्द अर्पित कर दूं
चाहे कट जाए सर
हो जाए भुजा अलग
मैं अंतिम क्षणों में
भारत माता की जय कर लूँ
हर लम्हे में माँ तेरी यादे है
बचपन और जवानी
तेरे आँचल में पली है
मेरी जननी मेरी माँ
भारत माता की जय कर लूँ
कतरा कतरा मेरा
कृतज्ञ है तेरा
मेरे मन के ह्रदय में
है माँ भारती का बसेरा
कुछ कपूत भी है तेरे दामन में माँ
उनके सर को धड़ से अलग मैं कर दूँ
माँ भारती को कोटि कोटि नमन मैं कर लूँ
भारत माता की जय
निर्मल अवस्थी
08699208385

0 comments:
Post a Comment