ये कैसी निरर्थक बहस छिड़ी है जबकि हर सवाल हर परेशानी का जवाब हमारी सरकार जिम्मेदारी से दे रही है फिर भी कुछ तथाकथित लोग भ्रामक तथ्यों को फैलाने का काम कर रहे है कोई भी अछि शुरुवात होती है तो परेशानी तो आती ही है सो इसमें निर्णय की वजह से भी आ रही है लेकिन ये ऐसा निर्णय है जो सराहनीय है ...फिर भी कुछ मीडिया कर्मी और कुछ हमारे देश के नेता राजनेता अफवाहों को हवा दे रहे है जबकि देश की जनता बहुत ही खुश है और सब कोई इस की सराहना कर रहा है पर ,,,,हमारे देश के नेता और व्यापारी महान है क्योकि उनकी पोल जो खुलने वाली है
फिर भी मोदी जी दिवाली के बाद का ये धमाका ,,,कई महीनो तक गूंजेगा
जय हिन्द जय भारत

0 comments:
Post a Comment