क्या हम अपनी एक छोटी सी सोच नही बदल सकते एक छोटी सी सुरुवात करके चीनी वस्तुओ का बहिस्कार करके हाँ 100% संभव नही है पर कुछ प्रतिशत तो संभव है और वही कुछ प्रतिशत अगर हर एक भारतीय करले तो शायद हमारे देश की कुल जनसँख्या लगभग एक अरब बीस करोड के लगभग है उससे कुछ तो असर पड़ेगा ही और हमारे बड़े ये कहते भी आये है की बूँद बूँद से सागर भरता है तो एक नन्ही सी औरुवात तो कर ही सकते है पर कुछ लोग उलटे ही पूछने लगते है या कहने लगते है की आप के पास क्या चीनी सामान नही है तो मैं कहता हूँ की है पर अब नही ,,,,सम्पूर्ण नही तो कुछ का तो बहिस्कार करे .............कम से कम दिवाली में चीनी पटाखों और लाइट का बहिस्कार तो कर ही सकते है इससे भी करोड़ो बचेंगे हमारे देश और देशवासियों का फायदा होगा जय हिन्द जय भारत

0 comments:
Post a Comment