''USA ने JAPAN पर बरसों पहले nuclear bomb गिराया था... आज USA अपनी एक सूई भी JAPAN में नहीं बेच सकता... Govt. नहीं रोक सकती अपने देश में किसी भी country को trade n biz करने से... परन्तु Japanese स्वयं made in USA सामान नहीं खरीदते... यह है सच्ची देश भक्ति.. SAY "NO" TO CHINESE GOODS'' हम एक अरब से ज्यादा है ,,,,,,,,,और हम अगर द्रढ़निश्चय कर ले ,,,,,,,तो हम आसमान से तारे भी तोड़ कर ला सकते है इसीलिए हमने उपर अपने मित्र की कुछ पंक्तिया शेयर की है जो जापान के लोगो की इछासक्ति की के बारे में बताती है की हम अगर चाह ले तो कुछ भी हो सकता है वो भी अगर पूरी सिद्दत से और एक चीज ये भी मैं कहना चाहता हूँ की हमारे देश में चीनी सामानों को लाने वाले दो वर्ग के लोग ज्यादा है एक तो राजनेता जो कुछ बीके हुए है तो कुछ नियमो में बंधे हुए और दुसरे व्यापारी जो थोड़े लालच के लिए चीनी सामानों का जखीरा हमारे यहाँ लेकर आते है और इनका गुणगान करते है इसलिए इन लोगो से किसी प्रकार की अपेक्षा रखना बेवकूफी होगी और इनकी परसेंटेज ना के बराबर है बाकि हम लोग मध्यम और निचले वर्ग के लोग जो इनका माल खरीदते है वो ९८% के लगभग तो अगर हम लोग जो चाहे वो होगा हम अगर chinese वस्तुओ का बहिस्कार आंशिक रूप से ही करना शुरू कर दे तो कुछ तो असर पड़ेगा ही जैसे -चीनी खिलोने,पटाखे,लाइट,मोबाइल के सामान,जिनके बिना हमारे जीवन में कोई नकारात्मक प्रभाव ना पड़े तो चीन को कुछ तो फर्क पड़ेगा ही साथ में हमारे देश को भी और छोटे और मंझोले व्यापारियों को भी जिनका जीवन यापन इसी पर निर्भर है जो चीनी सामान की घुशपैठ की वजह से चौपट हो गया है जय हिन्द जय भारत

0 comments:
Post a Comment