एक बात तो मेरी समझ आती है अगर हमारे हित की बात हो तो हम सर के बल भी खड़े हूँ जायेंगे पर अगर बात देश हित की हो तो लोग स्वार्थी क्यों हो जाते है
किसी के पास जवाब है तो दीजियेगा ,,,,हमारे घर में भी कोई ३०० रुपये थे जिस रात मोदी जी ने नोट बंद करने का निर्णय लिया हमारा खर्चा चल रहा है कुछ लोग अराजक हो रहे है ,,,और कुछ लोगो को किया जा रहा है कई तरह की भ्रामक बाते फैलाई जा रही है यह तक की कुछ लोग ऐसी भी साजिस रचने की कोशिश कर रहे होंगे की देश में दंगे फैले या फैलाए जाए ताकि सरकार backfut पर आये और हो भी सकता है लोग कोशिश भी कर रहे है पर ये सही नही है और जो तरह तरह की बाते कर रहे है उनसे सिर्फ एक सवाल मैं पूछना चाहता हु की हमारे देश की सुरक्षा करने वाले देश के वीर जवान भी अगर यही सोचने लगे की हम क्यों देश के लिए कुर्बानी दे ,,,,फिर क्या होगा ,,,इसलिए मेरे मित्रो थोडा त्याग भी करके देखिये ,,,,,

0 comments:
Post a Comment