बहुत समय पहले एक छोटे से गाँव में चारो तरफ हरे भरे पेड़ पौधे छोटे
छोटे तालाब थे फसलो से भरे खेत थे पर कुछ आदमियों ने पैसे के लालच में पड़कर सभी
पेड़ पौधे काट डाले तालाबो को खत्मकरके घर बना लिए इसलिए सूर्य भगवान् नाराज हो गये
और उन्होंने खूब गर्मी की और बारिश होनी बंद कर दी वह रात में बिजली भी नही होती
थी लोग भूख प्यास से रोने लगे कुछ लोग तो गाव छोड़कर जाने लगे फिर कुछ बड़े बुजर्गो
ने कहा की फिर से पेड़ पौधे लगाते है और नए तालाब बनाते है कुछ दिन उन्होंने ऐसा ही
किया फिर सूर्य भगवान् खुश हो गये चारो तरफ फिर से हरियाली और लोगो ने सौर उर्जा
का इस्तेमाल करना भी सीख लिया जिसके कारण उनके घरो में रातो का अँधेरा दूर हो गया
हमेशा के लिए इसलिए सब लोग पेड़ो की रक्षा करो तो हम भी खुश और स्वस्थ रहेंगे तो
बजाओ ताली
धन्यवाद


0 comments:
Post a Comment