वो खुशनसीब जहां है जहां मिल जाए कुछ पल हंसी
हम तो हंथेलियो पे तलासते है बस मुट्ठी भर ख़ुशी
कुछ ना कीजिये तो बाँट लीजिये थोडा वक़्त हम फूलो संग
की बगीचे में मिल जायेगी आपको वो दौलत हंसी
किसी रोते हुए बच्चे को हंसा के देखो
कमी पूरी हो जायेगी सच्चे दोस्त की
और पा लेंगे आप दो पल ही सपनो का जहां
जहां हर कदम मिलती है मुट्ठी भर ख़ुशी
हम तो हंथेलियो पे तलासते है बस मुट्ठी भर ख़ुशी
कुछ ना कीजिये तो बाँट लीजिये थोडा वक़्त हम फूलो संग
की बगीचे में मिल जायेगी आपको वो दौलत हंसी
किसी रोते हुए बच्चे को हंसा के देखो
कमी पूरी हो जायेगी सच्चे दोस्त की
और पा लेंगे आप दो पल ही सपनो का जहां
जहां हर कदम मिलती है मुट्ठी भर ख़ुशी



0 comments:
Post a Comment