आँखों को आँखों से बात कर लेने दो
कुछ ना बोलो तुम लबो से ऐ सनम
बाहों को बाहों से
आँखों को आँखों से
साँसों को साँसों से
मुलाकात कर लेने दो
दो तडपते नयन
दहकती मन की तपन
ह्रदय को ह्रदय का हार बन लेने दो
आलिंगन करो बाहों का बाहों से
लब भी सारी हदों को तोड़ दे
हो जाये हम दो जिस्म एक जान
इस शराबी छुअन का एहसास कर लेने दो

0 comments:
Post a Comment