- कभी ख्यालो में ऐसे ही
कभी तन्हा रातो में चाँद से बाते करते थे हम
अभी सोचते है हम की क्या हम तब ठीक थे या अब हम
तब कुछ भी नही था मेरे पास इस दिल के सिवा
आज सब कुछ है बस दिल के सिवा
तब हमे खुसी मिल जाती थी चंद पैसो से
अब लाखो कमा कर भी छोटी सी खुसी के लिए तरसते है
तब रिश्ते थे नाते थे यार थे दोस्त थे
अब बस मतलब के साथी है
तब समय ही समय था अपने लिए कोई काम न था
आज काम ही काम है समय नही है अपनों के लिए
कभी उदास हो जाता है मन तो कभी सिसक सिसक के रोने लगता है
आज कोई नही है मेरी आवाज को सुन ने के लिए
करते है गुजारिस ऊपर वाले से
अगर हम सह नही सकते है इतने जुल्म तुम्हारे
तो इतने गुनाह क्यों हमने किये
- अंजामे मुहब्बत की परवाह नही है हमे
हम तो तुफानो से रोज लड़ते है
दिल में जज्बा है और साथ है तुम्हारा तो
खुद से भी लड़ने की ताकत हम रखते है - हम भी इस राह के मुसाफिर है मेरे दोस्त
कुछ कदम मेरे संग तो चल के तो देखिये
धुप में भी छाँव का एहसास होगा
बेगानो के बीच भी अपनों का साथ होगा
चाहे कितने ही टूट जाये शीशमहल लेकिन दिल में हमेशा सपनो का ताजमहल होगा - वृन्दावन की गलिन में न आना सखी
मुरली वाले को तुम न बुलाना सखी
वो तो है ही चितचोर सखी
बावरा हम को वो तो कर जायेगा
फिरती रहूंगी फिर मई गली गली
वृन्दावन की गलिन में न आना सखी
मुरली वाले को तुम न बुलाना सखी - अंजामे मुहब्बत की परवाह नही है हमे
हम तो तुफानो से रोज लड़ते है
दिल में जज्बा है और साथ है तुम्हारा तो
खुद से भी लड़ने की ताकत हम रखते है - यादे आती है आके चली जाती है
कुछ रुलाती है तो कुछ हंसाती है
कुछ खुद ही मुस्करा के दिल में बस जाती है इनके संग जीने की आदत होगयी है

0 comments:
Post a Comment